New Hindi Shayari | न्यू हिंदी शायरी

New Hindi Shayari

New Hindi Shayari: आपको यहां दिल को छू लेने वाली हिंदी शायरी Hindi Shayari पढने को मिलेगा। हमने सभी शेरो शायरी को हिंदी में पोस्ट किया है, खासकर शायरी प्रेमियों के लिए। आप इन हिंदी शायरियों को व्हाट्सएप स्टेटस के रूप में सेट कर सकते हैं या फेसबुक, व्हाट्सएप आदि पर साझा कर सकते हैं। और इसे आसानी से कॉपी करके शेयर कर सकते है।

New Hindi Shayari

ये दिल 💝 हर किसी पर आता नही,

ये दिल हर किसी पर आता नही,

लेकिन जिस 👰 पर आता है,

उसे कभी भुलाता नही,

बेसक खुद 💔 तड़फता रहे,

लेकिन किसी को बताता नही।

🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼

माना की आपसे 🦋 रोज मुलाक़ात नही होती

आमने-सामने कभी बात नही होती

मगर हर सुबह आपको 🦋 दिलसे याद कर लेते है

उसके बिना 🦋 हमारे दिन की शुरुआत नहीं होती

🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼

#कर्ज़ होता 🦋 तो उतार देते..

इश्क़ है चढ़ता 🦋 ही जा रहा है

🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼

जिसमे उबाल हो ऐसा 🦋 खून चाहिये,
जीत के 🦋 खातिर ऐसा जुनून चाहिए,
ये आसमान भी 🦋 आएगा ज़मीन पर,
बस इरादों में ऐसी गूंज चाहिये।

🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼

जो गुज़र गया 🦋 उसे याद मत करो,
किस्मत में जो लिखा है 💝 उसकी फ़रयाद मत करो,
किस्मत में जो है 🦋 वो होकर रहेगा,
तुम कल के चक्कर में 💝 आज को बर्बाद न करो।

🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼

Also Read :-

वो पत्थर कहाँ 🦋 मिलता है
बताना 🦋 जरा ए दोस्त
जिसे लोग दिल 🦋 पर रखकर
एक दूसरे को भूल जाया करते हैं..

🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼

मेरी शायरी में तू है, मेरे 🦋 लफ्जो में तू है,

मेरे दिल मे भी 🦋 तू है, मेरे अश्कों में भी तू है,

तू है तो सुकून है तू है 💝 तो आरजू है,

तुझसे ही मेरा 💝 प्यार, तुझसे ही दोस्ती है।

🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼

याद आयेगी 🦋 हमारी तो
बीते कल 🦋 की किताब पलट लेना,
यूँ ही किसी पन्ने पर
मुस्कराते हुए 🦋 हम मिल जायेंगे।

🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼

New Hindi Shayari | न्यू हिंदी शायरी

Hindi Shayari

मेरे बर्दाश्त करने 🦋 का अंदाजा
तू क्या लगायेगी
तेरी उम्र से 🦋 ज्यादा मेरे जिस्म पर
ज़ख्मो के निशाँ हैं।

🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼

जो खैरात में मिलती 🦋 कामयाबी,
तो हर शख्स कामयाब होता,
फिर कदर 🦋 न होती किसी हुनर की,
और न ही कोई शख्स लाजवाब होता।

🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼

निकाल देते 🦋 हैं दूसरों में ऐब,
जैसे हम नेकियों के नवाब हैं

गुनाहों पर अपने 🦋 परदे डालकर,
कहते हैं 🦋 ज़माना बड़ा खराब है।

🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼

इंतजार किस पल का 🦋 किये जाते हो यारों,
प्यासों के पास 🦋 समंदर नही आने वाला,
लगी है प्यास तो चलो रेत निचोड़ी 🦋 जाए,
अपने हिस्से में 🦋 समंदर नहीं आने वाला।

🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼

तुम्हारी आँखों से काश 🦋 कोई इशारा तो होता

कुछ मेरे जीने का 🦋 सहारा तो होता

तोड़ देते हम हर रसम ज़माने की

एक बार ही 🦋 सही तुमने पुकारा तो होता |

🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼

New Hindi Shayari love

ज़रूरी तो नहीं 🦋 जो ख़ुशी दे उसी से प्यार हो।
क्योकि…
सच्ची मोहब्बत अक्सर दिल तोड़ने 🦋 वालो से
ही होती है….!!

🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼

मिला हूँ ख़ाक में ऊँची मगर 🦋 औकात रखी है,
तुम्हारी बात थी 🦋 आखिर तुम्हारी बात रखी है,
भले ही पेट की खातिर कहीं दिन 🦋 बेच आया हूँ,
तुम्हारी याद की 💝 खातिर भी पूरी रात रखी है।

🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼

आसमान है मगर 🦋 सितारे नजर नहीं आते
खुदा को जमीन पर हम जैसे बेचारे 🦋 नजर नहीं आते.

🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼

उसकी शिकायतें तो 🦋 बहुत है मेरे मोहब्बत के मालिक.
मगर 🦋 देखता हूं जब उसका मुस्कुराता चेहरा.
ए शिकायत के खयाल दोबारा नहीं आते.

🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼

भूलकर हमें अगर तुम 🦋 रहते हो सलामत,
तो भूलके तुमको संभालना हमें भी आता है,
मेरी फ़ितरत 🦋 में ये आदत नहीं है वरना,
तेरी तरह बदल जाना मुझे भी आता है।

🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼

हिन्दी शायरी

यू ही ख्यालो में हम 🦋 खो जाते हैं,

जब याद उनकी आती है,

तो हम 🦋 आंखे बंद कर सो जाते हैं..

क्योंकि ख्वाबो में ही तो वो आते है..।

🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼

टूटे हुए दिल ने भी उसके 🦋 लिए दुआ मांगी,

न जाने कैसी दिल्लगी 🦋 थी उस बेवफा से,

मैंने आखिरी ख्वाहिश में भी उसकी वफ़ा मांगी..

🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼

hindi mein shayari

जो 💝 दिल को अच्छा लगता है
उसी को दोस्त कहता हूँ,
मुनाफ़ा देखकर 💝 रिश्तों की
सियासत मैं नहीं करता।

🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼

माना आज उन्हें हमारा 🦋 कोई ख़याल नहीं,

जवाब देने को हम राज़ी है, 💝 पर कोई सवाल नहीं!

पूछो उनके दिल 💝 से क्या हम उनके यार नहीं,

क्या हमसे 🦋 मिलने को वो बेकरार नहीं!

🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼

कौन सी 🦋 “यादें”💕
कौन सी “बातें”
कौन सा 🦋 “राज़” 👆हो “तुम”💕

मेरी “साँस” मेरी 🦋 “सोच” “हो तुम”
“आँखों” के पास नहीं ना 🦋 सही
मगर “दिल” 💕के बहुत पास”हो तुम”💕😌🙋‍♂

🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼

♡सुनो जी👰
♡ अगर तुम 🦋 मेरी मौत भी बन जाओ !
♡ तब भी मैं तुमसे मिलने की 🦋 दुआ करुंगा !!

🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼

हिंदी शायरी

तेरे फ़ोटो 🦋 की धूप से
अब मैं ख़ुद को सेक 🦋 रहा हूँ !
लग रहा कितने सदियों बाद
तुझे फिर 🦋 से देख रहा हूँ !

🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼

ना बरसाओ यू मोहब्बत 💝 बारिशो की तरह

हम जो फिसल 🦋 गए तो गजब होगा।

🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼

मुझसे बात ना करके 🦋 वो खुश है
तो शिकायत कैसी।

और मै उसे खुश 😂 भी ना देख पाऊ
तो मोहब्बत कैसी।

🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼

दम तोड़ 🦋 जाती है
हर शिकायत लबों पे 🦋 आकर,
जब मासूमियत से वो कहती है
मैंने क्या 🦋 किया है ?

🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼

new shayari in hindi

हर फूल 🦋 आपको एक नया अरमान दे,
सूरज की हर किरण 🦋 आपको सलाम दे,
निकले कभी जो एक आँसू भी आपका,
तो खुदा 🦋 आपको उससे दोगुनी मुस्कान दे!

🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼

तुम्हें देखा तो 🦋 एहसास होता है,
प्यार के 🦋 बिना जीवन उदास होता है,
ज़िन्दगी में उनको हर खुशियां मिल जाती हैं,
आप जैसा यार जिनके 🦋 पास होता है।

🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼

कुछ 🦋 ख्वाब बुने थे
कुछ सपने सजाये थे।
कोई फूल की 🦋 तरह उन सबको
मसल कर चला गया।

🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼

Buy best Earbuds

लोग भी कमाल 🦋 के मिले आज मुझे
उसकी रोती आंखे दिख गई
मेरा टूटा दिल 💔 न दिखा किसी को।

🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼

अपना दर्द 💔 सबको न बताएं
मरहम एक आधे घर में होता है
नमक घर घर 🦋 में होता है।

🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼

hindi sayri

ख़्वाब टूटे हैं
मगर हौसले 🦋 तो ज़िंदा है।
हम वो शक्स हैं
जहाँ मुश्किलें 🦋 शर्मिंदा हैं।

🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼

हुस्न का क्या 🦋 काम
सच्ची मोहब्बत में।
रंग साँवला 🦋 भी हो
तो सितम ढाता है।

🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼

तेरी बेरुखी 🦋 ने छीन ली हैं
शरारतें मेरी..
और लोग 🦋 समझते हैं
कि मैं सुधर गयी हूँ।

🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼

कभी कभी मेरी 🦋 आँखे
यू ही रो पडती है।
मै इनको कैसे समझाऊँ
कि कोई 🦋 शक्स चाहने से
अपना नही होता।

🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼

new shayari hindi mein

साथ निभाना 🦋 सीखा है तुझसे
प्यार जताना सीखा है तुझसे।
तेरी महकी 🦋 सी साँसों में रहने लगे हैं
ख्वाबों – ख़यालों में बहने लगे हैं।

🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼

मेरी फितरत 🦋 में नहीं
अपना गम बयां करना।

अगर तेरे वजूद 🦋 का हिस्सा हूँ
तो महसूस 🦋 कर तकलीफ मेरी।

🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼

ज़िन्दगी आखिरकार 🦋 रुला ही देती है
फिर चाहे हम माँ बाप के
कितने 🦋 ही लाड़ले क्यूं ना हो।

🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼

क्या लिखूँ तेरी 🦋
सूरत – ए – तारीफ मे
मेरे हमदम।
अल्फाज 🦋 खत्म हो गये है
तेरी अदाएँ देख-देख के।

🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼

तमन्ना थी तुम 🦋 भी अपनी बात करो
रातो 💝 को जग के मेरे साथ रात करो।
सवालो का सिलसिला 🦋 ऐसे चलता
बस बाँहों 👰 में आकर पूरी कायनात करो।

🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼

shayari new

तुम्हारी हर एक 🦋 अदा पर फ़िदा मेरी-जान होती है..!!
रूहानी इश्क़ की शायद यही 💝 पहचान होती है.!!🌹🌹

🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼

💓 इतनी तो 🦋 कशिश हो
निगाह ऐ शौक में,,
💓 इधर दिल 💝 में ख्याल आऐ
उधर वो बेकरार हो जाएं.

🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼

पढ़ लेना दिल 💝 का दर्द कहीं ..
अल्फाज़ बदल लेते हैं हम…
आंखों में नमी 🦋 आ जाए तो…..❤❤
आवाज़ बदल लेते हम…!!

🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼

ताउम्र👣 बस💞,,,

💞एक ☝️यही सबक याद✍ रखिये…

इश्क़ ❤️ और इबादत🕌 में,,,💞

💞नियत 👀साफ 🙏रखिये…!!!

🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼

New Hindi Shayari

दिल के टूटने 💔 से नही होती है आवाज़!

आंसू के बहने 🦋 का नही होता है अंदाज़!

गम का कभी भी हो 💝 सकता है आगाज़!

और दर्द 💔 के होने का तो बस होता है एहसास!

🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼

मेरी मोहब्बत 💝 का रिजल्ट घोषित कर दो मैडम

बहुत शायरियाँ लिखवाई है 🦋 तुमने प्यार के एग्जाम में ।।

🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼

दिल के सफर 💝 में निकले
तो आशियाने छूट गए.

जिन्हें दिल में जगह दी
वो दिल 💔 को लूट गए.

अब तूझसे शिकायत क्या करनी खुदा.

शायद हमारे 🦋 अपने ही थे
जो हमको लुट गए

🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼

hindi sayari

सब तुझे 🦋 चाहते होंगे
तेरा साथ पाने के लिये।
मैं तुझे 🦋 चाहता हूँ
तेरा साथ देने के लिये।

🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼

अलविदा हो चले 💝 लफ्ज मेरे
कहते है तेरे दिल 💝 में ही बस जगह है
जबाँ से बहार 🦋 जो आ निकले
तो बस एक शायरी का 🦋 ही दर्जा है !!

🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼

कौन सी माँग ली थी कायनात,,,
जो इतनी 🦋 मुश्किल हुई… ऐ-खुदा..!!

सिसकते हुये 🦋 अल्फाज़ों मे,,,
अपने महबूब को ही तो माँगा था ..!!

🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼

New Hindi Shayari love

किसी को याद 🦋 करने की
वजह नही होती हर बार..

जो सुकून 🦋 देते है ……
वो ज़हन में रहा करते है..

🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼

लगा कर🌷 फूल होटों👄 से,,,

उसने कहा 👀चुपके से…

अगर कोई 🙅‍♀पास न होता,,,

तो तुम फूल🙈 की जगह 🥰होते.!!!

🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼

याद 🧡 आने की,
ये 💘 वजह,
…बहुत अजीब है, तुम्हारी..!! ❤
—:—★—:—
तुम वो गैर थे,
जिसे मैने, 💙💞
…एक पल में अपना माना..! 💚

🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼

न्यू शायरी

मुहब्बत 💝 है…
मुझे अपने दिल❤ से,
जो धड़कता 💝 है सिर्फ तुम्हारे लिए💕
मुहब्बत है…
मुझे अपनी 🦋 सांस से,
जिस में सिर्फ तुम्हारा नाम बसा है‘……💕

🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼

तुम्हारे प्रतीक्षा मे 🦋 पलके बिछाए बैठे हैं
तुम आओगे 🦋 इसलिए उम्मीद जगाए बैठे हैं

वादा मिलने का ना तोड़ना मेरे सनम
के हम अपनी 🦋 जान की बाज़ी लगाए बैठे हैं।🌹दिल♥से

🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼

hindi mein shayari

किसी की कलम 🦋 क्या बता पायेगी की
दिल 💝 में उसके छिपा क्या है !
वो मोहब्बत को भी नफरत लिखेगा
जो किसी और को 🦋 पहले ही दिल दे चुका है ! 😊

🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼

😜ऐ खुदा 🦋 हिचकियों में
कुछ तो फर्क डाला होता,😁
अब कैसे 🦋 पता करूँ के
कौन सी वाली याद कर रही है।

🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼

पहाड़ो पर बैठ कर 🦋 तप करना सरल है,

लेकिन परिवार मे सबके बीच रहकर

धीरज 🦋 बनाये रखना कठिन है…

और यही तप है।

अपनो में रहे, अपने मे नही।

🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼

वफा के बदले बेवफाई 💔 ना दिया करो

मेरी उम्मीद ठुकरा 🦋 कर इंकार ना किया करो;

तेरी मोहब्बत में हम सब 🦋 कुछ खो बैठे;

जान चली 💝 जायेगी इम्तिहान ना लिया करो।

🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼

इश्क है 💝 वही जो हो एक तरफा

इजहार है इश्क तो ख्वाईश बन जाती है

है अगर इश्क💝 तो आँखों में दिखाओ

जुबां खोलने से ये 🦋 नुमाइश बन जाती है।

🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join WhatsApp Group