Suvichar

Good Morning Quotes 200+

Good Morning Quotes in Hindi: हर सुबह एक नई शुरुआत का प्रतीक होती है। अगर आप अपने दिन की शुरुआत प्रेरणादायक शब्दों के साथ करना चाहते हैं, तो यहाँ कुछ बेहतरीन “गुड मॉर्निंग कोट्स” दिए गए हैं। ये कोट्स न सिर्फ आपके मन को सकारात्मक बनाएंगे, बल्कि आपकी ऊर्जा को भी बढ़ाएंगे। हर दिन एक नई उम्मीद और प्रेरणा लेकर आता है, और यह कोट्स आपके दिन को और भी बेहतर बना सकते हैं।

 Good Morning Quotes

अनुमान गलत हो सकता है लेकिन

अनुभव कभी गलत नहीं होता

क्योंकि अनुमान हमारे जीवन की

कल्पना होती है परंतु

अनुभव जीवन की सीख होती है।

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

 

शब्द ही तो हैं थोड़े खर्च कर लो

सबसे मीठे बोल बोलकर..

ऐसे भी एक दिन खामोश तो हो ही जाना है।

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

 

किसी ने पूछा समाज को आगे बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए

एक विद्वान ने जवाब दिया

टांग के बदले हाथ खींचो
समाज अपने आप आगे बढ़ेगा

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

Good Morning Quotes

 

चील की ऊँची उड़ान देखकर चिड़िया

कभी उदास नही होती

वो अपने आस्तित्व में मस्त रहती है

मगर इंसान, इंसान की ऊँची उड़ान देखकर

बहुत जल्दी चिंता में आ जाते हैं

तुलना से बचें और खुश रहें

ना किसी से ईर्ष्या , ना किसी से कोई होड़दौड़

मेरी अपनी हैं मंजिलें , मेरी अपनी दौड़।

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

 

हर एक की सुनो

ओर हर एक से सीखो

क्योंकि हर कोई ,

सब कुछ नही जानता

लेकिन हर एक

कुछ ना कुछ ज़रुर जानता हैं

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

 

नज़र से “नज़र” मिलाकर,
तुम “नज़र” लगा गए…

ये कैसी लगी “नज़र” की,
हम हर “नज़र” में आ गए….

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

Read More :-

 गुड मॉर्निंग कोट्स

नफरतों 🔥के शहर🌆 में…

चालाकियों👿 के डेरे🏕 हैं,,,

यहाँ वो 👥लोग रहते है…

जो तेरे मुँह पर तेरे ❤️और,,,

मेरे मुँह🙏 पर 😔मेरे है..!!!💔

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

 

✍प्यार की डोर सजाये रखो,
दिल को दिल से मिलाये रखो,
क्या लेकर जाना है साथ मे इस दुनिया से,
मीठे बोल और अच्छे व्यवहार से
रिश्तों को बनाए रखो✍

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

 

हम उनसे तो लड़ लेंगे,जो खुले आम दुश्मनी करते हैं…!

लेकिन उनका क्या करे,जो लोग मुस्कुरा के दर्द देते हैं…!

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

 

दुआएँ जमा करने में लग जाओ ,

खबर पक्की है…

दौलत और शोहरत” साथ नहीं जायेंगे !!

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

 

जीवन में किसी को रुलाकर
हवन भी करवाओगे तो
कोई फायदा नहीं ,

और अगर रोज किसी एक
को भी हँसा दिया तो ,

आपको अगरबत्ती भी
जलाने की जरुरत नहीं !!

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

Good Morning Quotes in Hindi

 

ख़यालातों के बदलने से भी निकलता है ,

नया दिन

सिर्फ़ सूरज के चमकने से ही ,

सवेरा नहीं होता✍

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

 

खूबी और खामी

दोनो ही होती है

लोगों में

आप क्या तलाशते हो

ये महत्वपूर्ण है

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

 

माँ बाप के साथ आपका सुलूक ।

वो कहानी है

जिसे आप लिखते हैं

और आपकी संतान आपको

पढ़कर सुनाती है

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

 

“शिक्षक” और “सड़क”
दोनों एक जैसे होते हैं
खुद जहाँ है वहीं पर रहते हैं
मगर दुसरो को उनकी
मंजिल तक पहुंचा हीं देते हैं ! 🌱

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

Suvichar 

 

ज़िन्दगी की असली खूबसूरती ये नही की आप कितने खुश है!

जिंदगी की असली खूबसूरती तो ये है कि दूसरे “आप “से कितने खुश है😊

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

 

जो निःशुल्क है ,

वही सबसे ज्यादा कीमती है..

नींद , शांति , आनन्द , हवा , पानी , प्रकाश

और सबसे ज्यादा हमारी सांसे…

सदैव मुस्कुराते रहिए

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

 

दुनिया में दो ही सच्चे ज्योतिषी हैं ,

मन की बात समझने वाली माँ..

और

भविष्य को पहचानने वाला पिता !!

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

 

जिंदगी को खुलकर जीने के लिए

एक छोटा सा उसूल बनाए

रोज कुछ अच्छा याद रखें और

कुछ बुरा भूल जाए

🙏सुप्रभात🙏

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

 

👉जीना “सरल” है !!
प्यार करना “सरल” है !!
हारना और जीतना भी “सरल” है !!
तो फिर ” कठिन ” क्या है…?

जी हाँ
” सरल” होना ही
बहुत “कठिन” है…

🙏🙏💐शुप्रभात💐🙏🙏

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

 

तुम्हें देखा तो एहसास होता है,
प्यार के बिना जीवन उदास होता है,
ज़िन्दगी में उनको हर खुशियां मिल जाती हैं,
आप जैसा यार जिनके पास होता है।

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

 

“नसीहत वो सच्चाई है,

जिसे हम कभी ध्यान से नही सुनते।

और तारीफ वी धोखा है,

जिसे हम हमेशा ध्यान से सुनते हैं।”

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

 

“ज़िन्दगी में यही देखना ज़रूरी नहीं है,

कि कौन हमारे आगे है या कौन हमारे पीछे….

कभी यह भी देखना चाहिये कि,

हम किसके साथ हैं, और कौन हमारे साथ है…..”

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

Good Morning Quotes in Hindi :-

 

कभी कभी मेरे मन में

यह ख्याल आता है

कि मुझे अपने लक्ष्य को पाने का

विचार त्याग देना चाहिए

लेकिन तभी मुझे वे लोग

याद आ जाते हैं

जो मुझे असफल होते देखना चाहते है

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

 

ईर्ष्या और हमारा जीवन

🌷एक बार एक महात्मा ने अपने शिष्यों से कहा कि वे कल प्रवचन में अपने साथ एक थैली में कुछ आलू 🥔भरकर लाएं। साथ ही निर्देश भी दिया कि उन आलुओं पर उस व्यक्ति का नाम लिखा होना चाहिए जिनसे वे ईर्ष्या करते हैं। अगले दिन किसी शिष्य ने चार आलू, किसी ने छह तो किसी ने आठ आलू लाए। प्रत्येक आलू पर उस व्यक्ति का नाम लिखा था जिससे वे नफरत करते थे।

अब महात्मा जी ने कहा कि अगले सात दिनों तक आपलोग ये आलू हमेशा अपने साथ रखें। शिष्यों को कुछ समझ में नहीं आया कि महात्मा जी क्या चाहते हैं, लेकिन सबने आदेश का पालन किया। दो-तीन दिनों के बाद ही शिष्यों को कष्ट होने लगा। जिनके पास ज्यादा आलू थे, वे बड़े कष्ट में थे। किसी तरह उन्होंने सात दिन बिताए और महात्मा के पास पहुंचे। महात्मा ने कहा, ‘अब अपनी-अपनी थैलियां निकाल कर रख दें।’ शिष्यों ने चैन की सांस ली। महात्मा जी ने विगत सात दिनों का अनुभव पूछा। शिष्यों ने अपने कष्टों का विवरण दिया। उन्होंने आलुओं की बदबू से होने वाली परेशानी के बारे में बताया। सभी ने कहा कि अब बड़ा हल्का महसूस हो रहा है।…

महात्मा ने कहा, ‘जब मात्र सात दिनों में ही आपको ये आलू बोझ लगने लगे, तब सोचिए कि आप जिन व्यक्तियों से ईर्ष्या या नफरत करते हैं, आपके मन पर उनका कितना बड़ा बोझ रहता होगा। और उसे आप जिंदगी भर ढोते रहते हैं। सोचिए, ईर्ष्या के बोझ से आपके मन और दिमाग की क्या हालत होती होगी?

ईर्ष्या के अनावश्यक बोझ के कारण आपलोगों के मन में भी बदबू भर जाती है, ठीक उन आलुओं की तरह। इसलिए अपने मन से इन भावनाओं को निकाल दो। यदि किसी से प्यार नहीं कर सकते तो कम से कम नफरत मत करो। आपका मन स्वच्छ, निर्मल और हल्का रहेगा।🙏🏻

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

 

“जो नहीं लड़ते वही तो हार जाते हैं
हौसले वाले तो बाज़ी मार जाते हैं…

चलती हवा के कान में जलते दिए ने यूँ कहा,
इस हौसले के सामने, तू ए हवा कुछ भी नहीं..

“गम न करें कि
किसी की महफ़िल में आप शरीक न हो पाए,
कुछ ऐसा करिए जीवन मे कि ….

आपकी महफ़िल में शरीक होना भी,
उनको ताउम्र याद रह जाए।।”

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

 

कभी-कभी हम ग़लत नहीं होते ,

लेकिन

हमारे पास वो शब्द ही नही होते जो
हमें सही साबित कर सकें……….

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

 

बात का अर्थ समझिये-

कुछ नादान बच्चे सब्जी बेच रहे थे।
मैने पूछा “पालक” है क्या ?

बच्चो का जवाब सुनकर मन भर आया
बोले
” पालक होते तो
सब्जी क्यों बेचते…….”

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

Suvichar In Hindi :-

 

जिंदगी अगर अपने हिसाब से जीनी हैं
तो कभी किसी के फैन मत बनो।

इंसान कभी गलत नहीं होता
उसका “वक़्त” गलत होता है।
मगर लोग इंसान को गलत कहते है।
जैसे के
“पतंग” कभी नहीं कटती
कटता तो सिर्फ धागा है।
लोग कहते हैं पतंग कट गई।

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

 

यदि लोग आपके लक्ष्य पर हंस नहीं रहे हैं
तो समझो आपका लक्ष्य बहुत छोटा हैं।

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

 

हँसते रहो,इसीलिए नहीं कि
आपके पास हंसने का कारण है।

इसलिए क्योंकि..दुनिया को रत्ती भर
फर्क नहीं पड़ता आपके आंसुओं से।

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

 

एक पेड़ के कुछ पते गिर भी गए
तो क्या फर्क पड़ता है हमारे पास पूरा पेड़ है।

वैसे ही कुछ दिन बुरे हुए तो क्या हुआ
हमारे पास पूरी जिंदगी है जीने के लिए।

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

 

जीतूंगा मैं…
यह खुद से वादा करो।
जितना सोचते हो,
कोशिश उससे ज्यादा करो।

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

 

मुझे वो दोस्त पसंद है।
जो महफिल में मेरी गलतिया छुपाये
और तन्हाई में मुझे मेरी गलतिया बताये।

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

 

दुनिया का सबसे बेहतरीन रिश्ता
वही होता है,
जहां एक हल्की मुस्कुराहट और छोटी सी
माफी से जिंदगी पहले जैसी हो जाए।

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

 

जिंदगी की आधी शिकायतें यूँ ही दूर हो जायें
अगर लोग एक दुसरे के बारे में बोलने की बजाये
एक दूसरे से बोलना सीख जाएँ।

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

 

पहाड़ की ऊंचाई
आगे बढ़ने से नहीं रोकती।

बल्कि आपके जूते 👟में पड़े कंकड़
आपको आगे बढ़ने से रोकते हैं।😊

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

 

आपकी खुशियों में
वो लोग शामिल होते है
जिन्हें आप चाहते है।
लेकिन आपके दुःख में
वो लोग शामिल होते है
जो आपको चाहते है।

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

 

यदि किसी व्यक्ति की
कोई भी बात बुरी लगे तो।
दो तरह से सोचो…
यदि व्यक्ति महत्वपूर्ण है
तो बात भूल जाओ।
और यदि बात महत्वपूर्ण है
तो व्यक्ति को भूल जाओ।

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

 

कोई काम शुरू करने से पहले,
स्वयम से तीन प्रश्न कीजिये –
मैं ये क्यों कर रहा हूँ,
इसके परिणाम क्या हो सकते हैं
और क्या मैं सफल होऊंगा।
और जब गहरई से सोचने पर
इन प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर मिल जायें,
तभी आगे बढें।

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

 

किसी के गुणों की प्रशंसा करने में
अपना समय व्यर्थ नष्ट न करो,
उसके गुणों को अपनाने का प्रयत्न करो।

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

Good Morning Quotes Love :-

 

“ज़िंदगी सँवारने को तो, ज़िंदगी पड़ी हैं!

वो लम्हा सँवार लो, जहाँ ज़िंदगी खड़ी हैं !”

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

 

जेब में क्यूं रखते हो

खुशी के लम्हे

बाँट दो

ना गिरने का डर

ना चोरी का

🌹Good Morning🌹

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

 

इंसान “जन्म” के दो “वर्ष” बाद
“बोलना” सीख जाता है।
लेकिन “बोलना” क्या है
ये “सीखने” मे पूरा “जन्म” लग जाता है।
शब्द अमूल्य हैं इन्हें सहेज कर प्रयोग करे।
यही सफलता की कुंजी है।

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

 

“किसी को गलत समझने से पहले एक बार,
उसके हालात समझने की कोशिश जरुर करो…
हम सही हो सकते हैं…
लेकिन मात्र हमारे सही होने से,
सामने वाला गलत नहीं हो सकता।

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

 

गलतियों से जुदा तू भी नही, मैं भी नही,
दोनों इंसान हैं, खुदा तू भी नही, मैं भी नही…!
तू मुझे और मैं तुझे इल्जाम देते हैं, मगर
अपने अंदर झाँकता तू भी नही, मैं भी नही…!
गलतफहमियों ने कर दी दोनों में पैदा दूरियां,
वरना फितरत का बुरा तू भी नही, मैं भी नहीं…!

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

 

जब मन कमजोर होता है…
परिस्थितियां समस्या बन जाती हैं।

जब मन स्थिर होता है…
परिस्थितियां चुनौती बन जाती हैं।

जब मन मजबूत होता है…
परिस्थितियां अवसर बन जाती हैं।

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

 

खूबसूरत ख़याल लिखता हूँ
फिर तेरा हाल चाल लिखता हूँ।

सच अगर सच ही कह दिया तो फिर,
सब कहेंगे वबाल………..लिखता हूँ।

तंज़ करता नहीं…. किसी पे मैं,
सिर्फ़ अपना मलाल लिखता हूँ।

फ़ुरक़तों की सदी नहीं लिखता,
वस्ल के पल को साल लिखता हूँ।

दुश्मनी ख़त्म कर दिया सारी,
दोस्ती को बहाल …लिखता हूँ।

भूख मंहगाई …रोज़गार के मैं,
जाने कितने सवाल लिखता हूँ।

लोग तारीफ़…….. झूठ करते हैं,
या मैं सचमुच कमाल लिखता हूँ।

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

Ai

 

उजालो में….
मिल ही जायेगा कोई ना कोई,
तलाश उसकी रखो,
जो अंधेरों में भी साथ दे।

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

 

कौआ किसी का धन नहीं चुराता​
​फिर भी लोगो को वह प्रिय नहीं है​।

​कोयल किसी को धन नहीं देती​
​फिर भी लोगो को वह प्रिय है​।

​फर्क सिर्फ मीठी बोली का है​
​जिससे सब अपने बन जाते है​।

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

 

आँगन में आके,
आज चिड़िया ने पूछा।
की ये दरवाजा,
फिर से पेड़ नही बन सकता???
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

Good Morning Quotes

Related Articles

One Comment

  1. Ankita Singh says:

    बहुत बहुत धन्यवाद सर , मै आपकी daily reader हूँ….आप बहुत अच्छा लिखते हो और सभी पोस्ट में काफी helpful जानकारी देते है …thank you sir

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button