यहाँ आपको 2 Line Status in Hindi का शायरी मिलेगा, यह शायरी आपकी भावनाओं को व्यक्त करने का सबसे अच्छा तरीका है क्योंकि भावनाओं को साझा करने से आपके दिल का दर्द कम हो जाएगा ।
इस लेख में हमने लड़कियों और लड़कों के लिए कुछ दुखद तस्वीरें जोड़ी हैं, 2 Line Status, Two Line Status in Hindi, 2 Line status for love, 2 Line status in Hindi Love सबसे अच्छा चुनें जो सबसे उपयुक्त है और यह निश्चित रूप से आपके दिल को हल्का करेगा।
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
मेरे द्वारा लिखी गयी और भी शायरी पढ़े :-
- Love shayari in Hindi | लव शायरी हिन्दी में
- Good Morning Quotes In Hindi
- Facebook Status in Hindi | fb status
- Dard Bhari Shayari | दर्द भरी शायरी..!
- New Hindi Shayari | न्यू हिंदी शायरी
- Hindi Status Boy
2 Line Status
फ़रियाद कर रही है तरसती हुई निगाहें ,
देखे हुए किसी को ज़माना गुजर गया
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
तेरे चले जाने के बाद इतने गम मिले की
तेरे जाने का गम भी याद ना रहा
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
बड़ी बरकत है तेरे इश्क़ में जब से हुआ है
और कोई दूसरा दर्द ही नहीं होता
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
एक तस्वीर जलानी है अभी ,
हाँ मगर आँख में पानी है अभी
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
कभी कभी दिल चाहता है ,
कि दिल अब कुछ भी ना चाहे
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
दिन छोटे और रातें लम्बी हो गई है ,
मौसम ने यादों का वक़्त बड़ा दिया है।
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
लोग बदलते नहीं है बस उनकी ज़िन्दगी में
आपसे कोई बेहतर आ जाता है
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
तेरा दिल जब भी कोई दुखाएगा ,
याद तुझ को मेरा प्यार आएगा
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
Two Line Status in Hindi
उम्र चाहे कितनी भी हो ,
सुना है दिल पर झुर्रियां नहीं पड़ती
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
महफूज़ हैं तेरे प्यार के नगमे इस दिल में ,
जब मन करे तो दरवाज़ा खटखटा देना
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
कुछ रिश्ते बनते ही टूटने के लिये है
प्यार के रिश्ते का नाम इन सबमे सबसे ऊपर है
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
तुझको मेरी न मुझको तेरी,खबर आएगी……
ये ज़िन्दगी अब यूँही, दबे पाँव गुज़र जाएगी….
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
ना रहा करो उदास किसी बेवफा की याद में ,
वो खुश है अपनी दुनिया में तुम्हारी दुनिया उजाड़ कर
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
मोहब्बत में हमेशा अपने आप को
बादशाह समझा हमने मगर एहसास तब हुआ
जब किसी को माँगा फकीरों की तरह
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
2 Line Status for love
हमें तो प्यार के दो लफ़्हज़ भी ना नसीब हुए..
और बदनाम ऐसे हुए जैसे इश्क़ के बादशाह थे हम
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
नही है शिकवा हमे किसी की बेरुखी से…..
शायद हमे ही नही आता किसी के
दिल में घर बनाना…
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
उठाकर फूल को उसने बड़ी नजाकत से मसल दिया ,
इशारो इशारो में कह दिया की हम
दिल का भी ये हाल करते है
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
किसी को न पाने से ज़िंदगी खत्म नहीं हो जाती,
पर किसी को पाकर खो देने के बाद कुछ बाकी भी नहीं बचता
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
टूट कर बिखर जाते हैं वो लोग मिटटी की दीवारों की तरह
जो खुद से भी ज्यादा किसी और से प्यार करते हैं
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
दूरियों की ना परवाह कीजिये,
दिल जब भी पुकारे बुला लीजिये,
कहीं दूर नहीं हैं हम आपसे,
बस अपनी पलकों को आँखों से मिला लीजिये।
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
आंसुओं की बूँदें हैं या आँखों की नमी है
न ऊपर आसमां है न नीचे ज़मी है
यह कैसा मोड़ है ज़िन्दगी का
उसी की ज़रूरत है और उसी की कमी है
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करू,
आप भूल भी जाओ तो मे हर पल याद करू,
खुदा ने बस इतना सिखाया हे मुझे
कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करू..
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
2 Line Status in Hindi Love
कुछ खूबसूरत पल याद आते हैं,
पलकों पर आँसु छोड जाते हैं,
कल कोई और मिले हमें न भुलना
क्योंकि कुछ रिश्ते जिन्दगी भर याद आते हैं|
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
वो नहीं आती पर निशानी भेज देती है
ख्वाबो में दास्ताँ पुरानी भेज देती है
कितने मीठे हे उसकी यादो के मंज़र।
कभी कभी आँखों में पानी भेज देती है!!
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
कब उनकी पलकों से इज़हार होगा,
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा,
गुज़र रही है रात उनकी यादो में,
कभी उनको भी हमारा इंतज़ार होगा..
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
मेरी नज़र बरसो मुन्तजिर रही है तेरी,
हर गुजरते चेहरे का तवाफ किया है मेने,
बिछड़ने वाले लोट के आते है एक दिन,
ये सोच के हर पल इंतजार किया है मेने..
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
कोई रास्ता नही दुआ के सिवा,
कोई सुनता नही खुदा के सिवा,
मैने भी ज़िंदगी को करीब से देखा है मेरे दोस्त,
मुस्किल मे कोई साथ नही देता आँसू के सिवा.
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
गुजारिश हमारी वह मान न सके,
मज़बूरी हमारी वह जान न सके,
कहते हैं मरने के बाद भी याद रखेंगे,
जीते जी जो हमें पहचान न सके.
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
उसने दरिया में डाल दी होगी
मेरी मोहब्बत भी…. एक नेकी थी
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
तेरे ना होने से बस इतनी सी कमी रहती है
मै लाख मुस्कुराउ आखो मे नमी सी रहती है.
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
ख्वाब हमारे टूटे तो हालात कुछ ऐसी थी,
आँखे पल पल रोती 😭 थीं ,किस्मत हँसती रहती थी
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
एक पुराना मोसम लोटा,,याद भरी पुरवायी भी,
ऐसा तो कम ही होता है,,वो भी हो तन्हाई भी
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
बेवफा तेरा मासुम चेहरा
भुल जाने के काबिल नही।
है मगर तु बहुत खुबसुरत
पर दिल लगाने के काबिल नही.