स्वागत है आपका शायरी बॉय Shayari Boy के वेबसाइट पर। यहाँ आपको लव शायरी हिंदी Love Shayari Hindi, शायरी बॉय Shayari boy और कई प्रकार की शायरी हिंदी में मिलेगी।
इश्क की बेमिसाल मूरत हो आप,
मेरी ज़िंदगी की एक ज़रूरत हो आप,
फूल तो बहोत प्यारे होते ही हे,
पर फूलो से भी बहोत खूबसूरत हो आप
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
जब भी तकल्फ़ ए दिदार होता हैं
“तुम बहोत शोर करते हो,
जब भी ख़ामोश रहते हो…🖤
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

Love Shayari Hindi
वादा करते हैं आपसे हमेशा दोस्ती निभाएंगे,
कोशिश यही रहेगी आपको नहीं सताएंगे,
जरूरत कभी पड़े तो दिल से पुकार लेना,
किसी और के दिल में होंगे तो भी चले आएंगे!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
बिगड़ेल है …
ये यादें…
जो कभी भी टहलने लग जाती हैं..!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
Read More –
- ATTITUDE STATUS IN HINDI
- SAD HINDI SHAYARI | हिंदी शायरी
- Sad Shayari for Lover
- Love Status | Love Status In Hindi 101+
- Love Shayari | Love sad shayari
- 2 Line Shayari
- Suvichar in Hindi 250+ | सुविचार हिंदी मे
- Two Line Shayari | wtsp status
ये दिल न जाने क्या कर बैठा,
मुझसे बिना पूछे ही फैसला कर बैठा,
इस ज़मीन पर टूटा सितारा भी नहीं गिरता,
और ये पागल चाँद से मोहब्बत कर बैठा..!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
Love Shayari in Hindi
“मेरा अपना तजुर्बा है तुम्हें बतला रहा हूं मैं
कोई लब छू गया था तब
कि अब तक गा रहा हूं मैं..
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

love shayari hindi
हम हैं कुछ अपने लिए कुछ हैं ज़माने के लिए
घर से बाहर की फ़ज़ा हँसने-हँसाने के लिएयूँ लुटाते न फिरो मोतियों वाले मौसम
ये नगीने तो हैं रातों को सजाने के लिएअब जहाँ भी हैं वहीं तक लिखो रूदाद-ए-सफ़र
हम तो निकले थे कहीं और ही जाने के लिएमेज़ पर ताश के पत्तों-सी सजी है दुनिया
कोई खोने के लिए है कोई पाने के लिएतुमसे छुट कर भी तुम्हें भूलना आसान न था
तुमको ही याद किया तुमको भुलाने के लिए
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
मेरी खामोशियों में भी फसाना ढूंढ लेती है…..
बडी शातिर है ये दुनिया, बहाना ढूंढ लेती है,हकीकत जिद किए बैठी है चकनाचूर करने को….
मगर हर आँख फिर सपना सुहाना ढूंढ लेती है,न चिडिया की कमाई है न कारोबार है कोई….
वो केवल हौसले से आबोदाना ढूंढ लेती है,उठाती है जो खतरा हर कदम पर डूब जाने का….
वही कोशिश समंदर मे खजाना ढूंढ लेती है,जुनूं मंजिल का, राहों में बचाता है भटकने से….
मेरी दीवानगी… अपना ठिकाना ढूंढ लेती है …..!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
Love Shayari Hindi me

पाँव हौले से रख कश्ती से उतरने वाले
जिंदगी अक्सर किनारों से ही खिसका करती है…
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
boy love shayari in hindi
नजर में आपकी नज़ारे रहेंगे;
पलकों पर चाँद सितारे रहेंगे;
बदल जाये तो बदले ये ज़माना;
हम तो हमेशा आपके दीवाने रहेंगे
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
तेरी ज़ुल्फ़ क्या संवारी,
मेरी किस्मत निखर गयी..
उलझने तमाम मेरी,
दो लट में संवर गयी.
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
Shayari Boy
बीती बातें फिर दोहराने बैठ गए ,
क्यों ख़ुद को ही ज़ख़्म लगाने बैठ गए ;
अभी अभी तो लब पे तबस्सुम बिखरा था ,
अभी अभी फिर अश्क बहाने बैठ गए ?
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
Love Shayari hindi
थौडी़ दीवानगी मै लाऊगा,थौडी़ वफा तुम ले आना
साझे में कर लेंगे फिर से कारौबार-ए- मौहब्बत
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
आपकी इस दिल्लगी में हम अपना दिल खो बैठे,
कल तक उस खुदा के थे आज आपके हो बैठे,
इश्क सुना तो था अपना दीवाना बना लेता है,
लेकिन आज खुद करके हम भी अपना होश खो बैठे!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
love shayari for boys
बयान करने को कोई अल्फाज नहीं होता
खामोश होकर दिल भी नहीं रोता.ये दिल गिरफ्तार है इश्क में उसके
कमबख्त सजा खत्म हो गईमगर रिहा ही नहीं होता.
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
#Love Shayari Hindi
हम बने थे तबाह होने को…
तेरा मिलना तो एक बहाना था!
सोच रहा था क्या लिखूं क्या लिखूं,
सोच रहा था क्या लिखूं क्या लिखूं,
तभी उसका ख्याल आया कि उसे लिखूं और सिर्फ उसे ही लिखूं,
उसकी बातें, उसकी बातें सुकून देती है ,
उसकी यादे दर्द तो देती है लेकिन प्यार का अहसास भी देती है,
दर्द मुझे हो तो महसूस तो उसे भी होता है,
दोस्ती और प्यार ऐसे ही तो नही होता है!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
बात चली तेरी आँखों से, जा पहुंची पैमाने तक,
खींच रही है तेरी उल्फत, आज मुझे मैखाने तक
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
“आज फिर मेरे आँचल में आई वही नीली घाटी वही केशरिया शाम
आँखों के किनारे कुछ बूंदे बरबस आई आज फिर तेरी यादों के नाम
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
Very Nice Love Shayari
Wow Lovely. Like It !
Nice Shayari
Heart Toching lines….
Heart touching and fresh. उल्फ़तो के शहर में लगता है तुम नयें आए हो,,,,,,,,, इन शब्दों से एक शायरी बनाना
Nahi ati bsnani
Nahi ata hi kryo