Love Sad Shayari | लव सैड शायरी

 

तू रूठा रूठा सा लगता है,
कोई तरकीब बता मनाने की।
मैं ज़िन्दगी गिरवी रख दूंगा,
तू क़ीमत बता मुस्कुराने की।

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

Love Sad Shayari

 

पूछना ये था…….

जो पहले से ही फूल 😡 के बैठा हो…..

उसको फूल 🌹 दे सकते हैं क्या🤔

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

वो रूठकर बोला,
तुम्हे सारी शिकायते हमसे ही क्यों है।
हमने भी सर झुकाकर बोल दिया की,
हमें सारी उम्मीदे भी तो तुमसे ही है।

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

कुछ दिलचस्प किस्सा है,,
हमारी मोहब्बत का…
हमें मिलने से ज्यादा
इंतजार पसंद आया….

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

Read This –

लव सैड शायरी

 

संभल कर किया करो,
लोगो से बुराई मेरी
तुम्हारे अपनो में, मेरे मुरीद भी हैं।

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

Love Status | Love Status in Hindi

ज़िन्दगी के उस मोड़ पे हूँ
जहाँ समझ नहीं आ रहा कि
मैं ज़िन्दगी के मज़े ले रहा हूँ
या ज़िन्दगी मेरे मज़े ले रही है ✍️

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

Love Sad Shayari

 

हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की,
और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की,
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है।
क्या 😘ज़रूरत थी,
तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की।

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

Love Sad Shayari

बिखरने लगे मेरे अल्फाज
जब तूने सरेआम कह दिया
मोहब्बत नहीं है हमसे।

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

Love Sad Shayari

 

हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का,
बड़ी सादगी से कहते है मजबूर थे हम।

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

किसी ने कहा था
महोब्बत फूल जैसी है,
कदम रुक गये आज
जब फूलों को बाजार में बिकते देखा।

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

Love Sad Shayari

 

सोचा याद न करके थोड़ा तड़पाऊं उनको!
किसी और का नाम लेकर जलाऊं उनको!
पर चोट लगेगी उनको तो दर्द मुझको ही होगा!
अब ये बताओ किस तरह सताऊं उनको!

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

‘भटक’ जाता हूँ, अक्सर खुद_ही_खुद में

तेरे_अहसासों को

 “अल्फाजों” में ढालते ढालते।

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

Hindi Love Shayari

अपने दिए हुए खुशियों के हिसाब
आज मांग लिया जिंदगी ने…

हमने भी उसके दिए गमो को
गिना दिया बडी सादगी से।

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

काश, तुम और मैं एक साथ खड़े हों
और फकीर आकर कहे
“अल्लाह जोड़ी सलामत रखे”

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

Love Shayari

 

वफ़ा के शीश महल में सजा लिया मैनें,
वो एक दिल जिसे ‘पत्थर” बना लिया मैनें…

ये सोच कर कि न हो ताक में ख़ुशी कोई,
ग़मों कि ओट में ख़ुद को छुपा लिया मैनें…

कभी न ख़त्म किया मैंने रोशनी का जरिया,
अगर चिराग़ बुझा,तो दिल जला लिया मैनें….

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

लव सैड शायरी

अब कभी तेरी बेबसी का, सबब नहीं पूछेंगे,
चलो छोड़ो जाने भी दो, अब हम नही रूठेंगें…

मेरा ईमान महज़ इसी शर्त पर, मुनहसर नही है,
कि जब भी लूटेंगे सिर्फ, चाँद सितारे ही लूटेंगें…

चलो न वहीं से शुरू करते हैं, हम हमारे तबसिरे,
कि कभी तुम ख़ैरियत लो, कभी हम हाल पूछेंगे…

मैं हसरतों के हाथों मज़बूर हूँ,तो क्या हुआ,
यकीन कर टूट जायेंगे, मगर वादों से नहीं टूटेंगे…

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

एक तो उसे भूलना मुश्किल,
ऊपर से घर वाले रोज बादाम खिला देते है….

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

Love Sad Shayari

दिल की हसरत मेरी जुबान पे आने लगी ,
तुमने देखा और ये ज़िन्दगी मुस्कुराने लगी…

ये इश़्क की इन्तहा थी या दीवानगी मेरी ,
हर सूरत में मुझे सूरत तेरी नज़र आने लगी…

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

Sad Love Shayari

 

बेवफा से वफ़ा की उम्मीद मत रखना

लुट जाओगे दरवाज़ा खुला मत रखना।

अगर जन्नत में जाने की ख़ाहिश है

तो माँ बाप को अपने से जुदा मत रखना।

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

लव सैड शायरी

परिन्दों की फ़ितरत से आए थे वो मेरे दिल में

ज़रा पंख निकल आए तो आशियाना छोड दिया ..

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

पल भर करते है बात,
फिर महिनों की दूरी बनाते है…

ये कैसी दोस्ती है
जो वो तनख्वाह की तरह निभाते है…

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

बात मुक्कदर पे आ के रुकी है वर्ना,

कोई कसर तो न छोड़ी थी तुझे 👩 चाहने में !

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

Love Sad Shayari

मैं उसका हूँ वो इस एहसास से इनकार करती है
भरी महफ़िल में भी , रुसवा हर बार करती है।

यकीं है सारी दुनिया को, खफा है हमसे वो लेकिन
मुझे मालूम है वो मुझी से प्यार करती है।

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

लव सैड शायरी

हमने तो कभी नही चाहा था हमे मोहब्बत हो,
लेकिन उसकी पहली नज़र ने हमे नीलाम कर दिया।

कुछ लोग कहते है की बदल गये हैं हम
उनको ये नहीं पता की संभल गये हैं हम।

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

प्यार हाथो में लगी मेहंदी की तरह होती है

रचती है, खिलती है, और आखिर में छूट जाती है।

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

मेरी आँखों के जादु से अभी तुम कहा वाकिफ हो,
हम उसे भी जीना सिखा देते हे जिसे मरने का शौक हो।

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

दुनिया की हर चीज़
ठोकर लगने से टूट जाती हैं।
एक कामयाबी ही है,
जो ठोकर खाकर ही मिलती हैं।

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

Love Sad Shayari

कुछ लोग खोने को प्यार कहते हैं
तो कुछ पाने को प्यार कहते हैं
पर हकीक़त तो ये है.
हम तो बस निभाने को प्यार कहते हैँ….

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

ख्त्म कर दी थी….
जिन्दगी की ……हर खुशियाँ ….तुम पर,….

कभी फुर्सत मिले…..
तो सोचना …..मोहब्बत किसने की थी

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

लव सैड शायरी

चलो फिर से प्यार कि शुरूवात करते है,
क्यों हम बिछड़े थे वही बात करते है..

न गुनाह तुमने किया न गलती मेरी थी,
दूरियाँ पैदा तो सिर्फ हालात करते है…

इक पल में क्यों तु मुझ से रूठ गयी,
सोच कर मेरे नैना बरसात करते है…

बेशक तुम मेरी बातों पर यकीन न करो,
पर हम तुम्हे याद दिन रात करते है…

न अब तुम मुझ से कभी जुदा होना,
जुदाई में हम पैदा बुरे ख्यालात करते है…

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

जिस अफ़साने को अंजाम तक ले जाना मुमकिन ना हो।
उसे एक खूबसूरत सा मोड़ देकर छोड़ देना ही अच्छा है।

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

याद है उस रात ?
जब आस्मां में सजदे करते वक्त,
तुमने टेका था माथा।
तभी सारे चांद सितारे,
तुम्हारे माथे से चिपक गये थे?
था आईना नही मेरे पास दिखाने को,
पर बाखुदा बेहद हसीन लग रही थी तुम।
चलो फिरसे बैठकर आज,
किसी टूटे सितारे पर,
सैर करते हैं पूरे कहकशां का।
है आज मेरे पास आईना भी,
मगर तुम्हारे पास तो वक्त है न?

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

Love Sad Shayari

मेरी यादो मे तुम हो, या मुझ मे ही तुम हो,
मेरे खयालो मे तुम हो, या मेरा खयाल ही तुम हो,
दिल ❤ मेरा धडक के पूछे, बार बार एक ही बात,
मेरी जान मे तुम हो, या मेरी जान ही तुम हो…!🦋

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

गुमसुम है। वक्त मेरा

काश कोई आके कहे।

मुझे भी तेरी याद आ रही है।

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

लव सैड शायरी

तुझे गुस्सा दिलाना एक साजिश है मेरी..

तेरा रूठ कर मुझपर यूँ हक जताना अच्छा लगता है।

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

हैसियत का क़भी….गुमान न करो…यारो….
उड़ान ज़मीन से ही शुरू…..
और ज़मीन पे ही ख़त्म होतीं हैं…..

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

हर किसी को मैं खुश रख सकूं
वो सलीका मुझे नहीं आता…
जो मैं नहीं हूँ,
वो दिखाने का तरीका मुझे नहीं आता।

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

कीमत पानी की नहीं, प्यास की होती हैं,
कीमत मौत की नही, साँस की होती हैं,
प्यार तो बहुत करते हैं, इस ज़ालिम दुनिया में,
कीमत प्यार की नही, विश्वास की होती हैं।

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

मत पूछना मेरी शख्सियत के बारे में
हम जैसे दिखते है वैसे ही लिखते है।

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

लव सैड शायरी

यूँ तो कोई शिकायत नहीं मुझे मेरे आज से,
मगर कभी-कभी बीता हुआ कल बहुत याद आता है..

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

कोई बेबस, कोई बेताब, कोई चुप, कोई हैरान,
ऐ जिंदगी, तेरी महफ़िल के तमाशे ख़त्म नहीं होते।

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

रोया तो होगा वो सख्श भी
मेरा नाम लेकर,आँसू भी आये होंगे।
जब उसने किसी अजनबी के लिए
खुद के अरमां मिटाये होंगे।
कितना याद किया होगा,
जाते क्क्त उसने मुझे ये तो पता नही।
पर हां साथ गुजारे पल तो
उसे जरूर याद आये होंगे।

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

बहुत चक्कर मारें हैं,तेरी मोहब्बत के चक्कर में।

बहुत चक्कर मारें हैं,तेरी
मोहब्बत के चक्कर में।

तू हँस के मेरा दिल तोड गयी इस चक्कर में।

कि हम प्यार तुझसे करते हैं,
तेरी “खूबसूरती” के चक्कर में!!

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

धड़कन में बोलते हो आँखों में डोलते हो

कैसे छिपाऊँ तुम को हर राज खोलते हो।

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

ना जाने कब,,,
तुम आ कर,,
हमारे
दिल मे
बसने लगे,,,

तुम पहले दोस्त थे,
फिर प्यार….

फिर ना जाने कब
ज़िंदगी बन गये ….

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

जिंदगी का सबसे हसीन लम्हा जी कर आया हूं।
आज पडोशी की हाथ की बनी चाय पी कर आया हूँ।

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

ये आसमान इतना क्यों नीला है,
ये पानी इतना क्यों गीला है,
ये फूल इतना क्यों पीला है,
हमे तो लगता है
आपका स्क्रू शुरू से ही ढीला है।

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

हम आपको इस कदर चाहते हैं,
जिसे देख कर दुनिया वाले जल जाते हैं,
वैसे तो हम हर किसी को उल्लू बनाते है,
लेकिन आप थोड़ा जल्दी बन जाते हैं।

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

 

मेरे🧜‍♂ मिज़ाज को समझने के लिए बस इतना ही काफी है,
मैं🧜‍♂ उसका हरगिज़ नहीं होता जो हर एक👫 का हो जाये।

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

Leave a comment