Hindi Shayari
इश्क ❤️ का जिसको ख्वाब आ जाता है,समझो उसका वक़्त खराब आ जाता है,
महबूब 😊 आये या न आये,पर तारे 🦋 गिनने का तो हिसाब आ ही जाता है!
Hindi Shayari
खाली कुओं से आस😊 ना पानी की रख नई
मदिल हि में कुछ नहीं है 🦋 तो क्या लब पे आएगा.!!
Hindi Shayari
कभी गुफ्तगू करने का 😊 बहाना कर लो
मुझको 🦋 बुला लो या मेरे पास आना 🏃 जाना कर लो
Hindi Shayari
समझ…ज्ञान से 😊 ज्यादा गहरी होती है..
बहुत से लोग आपको “जानते” हैं..
परंतु कुछ ही🦋 आपको “समझते” हैं..
Hindi Shayari
वक़्त 🙂 का सितम तो देखिए,
खुद गुज़र जाता है हमे 🦋 वही छोड़ कर .
Hindi Shayari
धीरे धीरे उम्र कट 😊जाती हैं!
जीवन 🦋यादों की पुस्तक बन जाती है!
Hindi Shayari
सुन छोरी!! होंगे 😊 तेरे दीवाने बहुत,
लेकिन मैं तो बस अपनी सुबह 🌇 की चाय का दीवाना हूँ।
Hindi Shayari
इश्क ❤️ का जिसको ख्वाब आ जाता है,समझो उसका वक़्त खराब आ जाता है,
महबूब 😊 आये या न आये,पर तारे 🦋 गिनने का तो हिसाब आ ही जाता है!
Hindi Shayari
टूटे हुए कांच की 🙂 तरह चकना चूर हो गया!!
किसी को लग ना जाऊं इसी लिए 😭 सब से दूर हो गया!!
ऐसे ही और शायरी पढ़ने के लिए नीचे दबाये
यहाँ दबाएँ