हमसे भुलाया ही नहीं जाता, एक मुखलिस का प्यार; लोग जिगर वाले हैं, जो रोज नया महबूब बना लेते हैं!
मुझे इस बात का गम नहीं कि बदल गया ज़माना; मेरी जिंदगी तो सिर्फ तुम हो, कहीं तुम ना बदल जाना!
प्यार किया तो उनकी मोहब्बत नज़र आई; दर्द हुआ तो पलके उनकी भर आई; दो दिलों की धड़कन में एक बात नज़र आई; दिल तो उनका धड़का पर आवाज़ इस दिल की आई!
तनहाई ले जाती है जहाँ तक याद तुम्हारी; वहीँ से शुरू होती है जिंदगी हमारी; नहीं सोचा था हम चाहेंगे तुम्हें इस कदर; पर अब तो बन गए हो तुम किसमत हमारी!
दिल की धड़कन रुक सी गई; सांसें मेरी थम सी गई; पूछा हमने दिल के डॉक्टर से तो पता चला; कि सर्दी के कारण आपकी यादें दिल में जम सी गई!
दिल की धड़कन रुक सी गई; सांसें मेरी थम सी गई; पूछा हमने दिल के डॉक्टर से तो पता चला; कि सर्दी के कारण आपकी यादें दिल में जम सी गई!
बिन तुम्हारे तो सिर्फ साँसें चलती है ज़िंदगी तो वो होती है जिसमें तुम साथ होते हो
गलतफहमियों में टूट गए रिश्ते वरना वादे तो अगले जन्म के भी थे
इन आँखों को जब तेरे हुस्न का दिदार हो गया तुझे देखते ही तुमसे प्यार हो गया बहुत डरते थे किसी अनजान से बात करने से लेकिन तुम सामने आए तो इज़हार हो गया
इन आँखों को जब तेरे हुस्न का दिदार हो गया तुझे देखते ही तुमसे प्यार हो गया बहुत डरते थे किसी अनजान से बात करने से लेकिन तुम सामने आए तो इज़हार हो गया
सबसे अच्छी शायरी पढ़ने के लिए नीचे दबाये